मेष राशि :
मेष राशि के लिए सूर्य का गोचर धन भाव में होगा. आर्थिक क्षेत्र मुख्य रुप से इस समय प्रभावित होगा. अपने मनोरंजन, संतान, अध्ययन, व्यावसाय, शिक्षा के मामलों में धन लाभ ओर खर्च को देखेंगे. कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं जो दूसरों को कठोर लग सकते हैं सावधानी रखें।कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम होंगे। कार्य व्यापार में बेहतर उन्नति होगी। स्टॉक मार्केट में समय बेहतरीन रहेगा। स्वास्थ्य संबंधित समस्या से सावधान रहें। पैतृक संपत्ति के विवाद हल होंगे। आर्थिक उन्नति रहेंगी।
वृषभ राशि :
वृष राशि के लिए सूर्य का गोचर इन्हीं की राशि पर होगा, इस समय स्वयं के रहन सहन पर धन व्यय कर सकते हैं. सुख साधनों, भूमि, संपत्ति और वाहन लेने को लेकर योजनाएं बना सकते हैं. आप के व्यक्तिगत विकास, आत्म सम्मान, अभिव्यक्ति में बदलाव दिखाई देगा. पैसों से जुड़े मामले में यह समय आपके धन को अधिक खर्च करवा सकता है. लेकिन एक से अधिक स्रोतों से कमाई की संभावनाएं भी बनें। स्वास्थ्य में शारीरिक पीड़ा से सावधान रहना पड़ेगा। सरकारी सर्विस के आवेदन लिए गोचर अनुकूल रहेगा। ससुराल पक्ष से रिश्ते बिगड़ने न दें।
मिथुन राशि :
जितनी भी मेहनत करेंगे उसका पूर्णफल नहीं मिल पाएगा। परिवार के सदस्यों तथा भाइयों से संबंध अच्छे रखे। यात्रा सावधानीपूर्वक करें। वाहन दुर्घटनासे बचें। विदेशी कंपनियों में जॉब के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। वीजा का आवेदन करना भी सफल रहेगा।
चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए अपने को मजबूत बना कर रखें. आपका जुनून ऊंचा रहेगा और लक्ष्य भी ऊंचा रहेगा. यदि सरकारी नौकरियों की योजना बना रहे हैं तो यह अवधि आपकी परीक्षा में बेहतर स्कोर करने या अपना आवेदन दाखिल दिलाने में आपकी सहायता करेगी. प्रयासों में मेहनत के बावजूद उचित लाभ न मिल पाए. लोगों साथ कुछ गलतफहमी का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से आपको अपनी आंखों का ख्याल रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान आपको संक्रमण और एलर्जी होने का खतरा रह सकता है.
कर्क राशि :
शिक्षा-प्रतियोगिता में तो सफलता मिलेगी। लिए गए निर्णयों की सराहना होगी। रोमांस में समय नष्ट न करें।
कर्क राशि कर्क राशि के लिए सूर्य का गोचर लाभ स्थान पर होगा जिसके चलते इच्छाओं की पूर्ति लाभ खर्च समान रुप से वृद्धि अपनों के साथ मेल जोल रहेगा. इस दौरान आपका कामकाजी जीवन थोड़ा अस्त-व्यस्त रह सकता है.
सिंह राशि :
सिंह राशि के लिए यह गोचर कार्यक्षेत्र में बदलाव ओर अवसरों को दिखाने वाला होगा. आर्थिक लाभ के मामले में आप नए मार्ग बना सकते हैं. आप अपने व्यवसाय में कुछ निवेश की योजना भी बना सकते हैं. आपको वेतन में लाभ के साथ पदोन्नति भी मिल सकती है. स्वास्थ्य के मामले में अपना और अपने वरिष्ठ लोगों का ध्यान रखने की आवश्यकता होगी।कार्य व्यापार में उन्नति तो प्रदान करेंगे। किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाह रहे हो तो प्रभाव अनुकूल रहेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखे। जमीन जायदाद संबंधी विवाद हल होंगे। वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो समय ठीक रहेगा। धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। ट्रस्टों तथा अनाथालय में भी हिस्सा लेंगे और दान-पुण्य करेंगे। सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। परिवार में मांगलिक कार्यों का अवसर आएगा। वैवाहिक बातचीत भी सफल रहेगी।
कन्या राशि :
कन्या राशि के लिए सूर्य का गोचर नवम भाव में होगा भाग्य का सहयोग मिलेगा. भाग्य, करियर, रिश्ते, आध्यात्मिक पक्ष अधिक प्रभावित होगा. साथ ही जीवन के प्रति अति महत्वाकांक्षी और अधिकारपूर्ण बनाएगा. पदोन्नति आपके पक्ष में होगी. आप अपने संगठन में एक अच्छा नाम और पहचान अर्जित कर पाएंगे. जो लोग अपने करियर में आधिकारिक पद को प्राप्त करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम हो सकते हैं. गुरुजनों और वरिष्ठ लोगों का साथ मिलेगा. नौकरी बदलने और सरकारी नौकरियों में जाने के लिए भी समय अनुकूल है. व्यवसाय में लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाने में सक्षम होंगे, जिससे कारोबार में वृद्धि और सफलता मिलेगी. यात्राओं को कर पाएंगे आध्यात्मिक झुकाव रहेगा इसके बारे में अधिक जानने के लिए पढ़ाई कर सकते हैं. धर्म स्थानों की यात्राएं हो सकती हैं।
तुला राशि :
आय संबंधी बाधा का सामना भी करना पड़ सकता है। अग्नि विष तथा दवाओं के रिएक्शन से बचें। कार्य क्षेत्र में भी षड्यंत्र में पद सकते है। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे। तुला राशि के लिए सूर्य का अष्टम घर पर गोचर होगा जिसके चलते स्थितियं अचानक से आप पर असर डाल सकती हैं. इस अवधि में विशेष ध्यान से काम करने की सलाह दी जाती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें शरीर में दर्द, जलन, छाले और थकान से पीड़ित हो सकते हैं।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लिए सूर्य सातवें घर पर गोचर करने वाले हैं. कुछ दबंग और जिद्दी हो सकते हैं. इस दौरान आप गहरे विचारों में रह सकते हैं। आप अपने आस-पास की चीजों पर भी सवाल उठा सकते हैं. अपने सहयोगियों के प्रति भ्रामक प्रवृत्ति जन्म ले सकती है।दांपत्य जीवन में कड़वाहट बाद सकती है वैचारिक मतभेद बढ़ने न दें। साझा व्यापार करने से बचें। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में टेंडर के लिए आवेदन करने के लिए गोचर अनुकूल रहेगा।
धनु राशि :
कई अप्रत्याशित सुखद परिणामों मिलेंगे। काफी दिनों का प्रतीक्षित कार्य संपन्न होगा। सरकारी जॉब के लिए आवेदन करना बेहतर रहेगा। कोर्ट कचहरी के निर्णय पक्ष में आने के योग है। यात्रा सावधानीपूर्वक करें। वाहन दुर्घटना से बचें। वीजा आवेदन के लिए समय ठीक है। धनु राशि के लिए सूर्य का गोचर छठे घर में होने से आप थोड़े आक्रामक और दबंग रह सकते हैं. व्यक्तिगत या काम के स्तर पर किसी से भी काम लेना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। आपके रवैये को लेकर दूसरे असहमती दिखा सकते हैं। आपके जीवनसाथी के लिए स्थिति तनाव वाली रह सकती है, स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि आप चिंता, दुर्घटना, स्ट्रोक और कोलेस्ट्रॉल इत्यादि से परेशान हो सकते हैं।
मकर राशि :
संतान, शिक्षा और प्रेम, मित्रता, धार्मिक स्थिति इन सभी स्थिति पर सूर्य का असर दिखाई दे सकता है. नई चीजें सीखने की ओर आपका झुकाव रह सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से एसिडिटी, पेट दर्द और अपच संबंधित कुछ स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से परेशान कर सकती हैं। शोध परक और आविष्कार के क्षेत्र में सफलता रहेगी। तनाव तथा मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ेगा। कार्य व्यापार में आय बढ़ेगी। भाईयो से अच्छे संबंध रखे।कोई भी कार्य सार्वजनिक न करें। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी।
कुंभ राशि :
पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव रहेगा। कार्य व्यापार में लाभ रहेगा। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। जमीन जायदाद से जुड़े मामले हल होंगे। वाहन का विक्रय करना चाह रहे हो तो ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा।माता के स्वास्थ एवं व्यवहार के कारण थोड़ा तनावपूर्ण रह सकते हैं. परिवार में कुछ लोगों के साथ मतभेद का सामना हो सकता है। वाहन इत्यादि का संभल कर उपयोग करने की आवश्यकता होगी।
मीन राशि :
सफलता मिलेगी, धर्म और अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी
सभी कार्य पूरे होंगे, यात्रा से लाभ मिलेगा। वीजा का आवेदन करना अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है। मीन राशि के लिए सूर्य का गोचर तृतीय भाव में होगा. प्रतिस्पर्धा, परिश्रम का समय बनेगा. अपनी कला, संस्कृति, रुचि की ओर अधिक झुकाव होगा. कुछ नई चीजें सीखने का अवसर मिलेगा. आर्थिक स्थिति मिलेजुले फलों को दर्शाने वाली होगी. संचार के क्षेत्र में अच्छे अवसर मिल पाएंगे. सपनों को पूरा करने के लिए चुनौतियों को लेकर संघर्षरत होंगे।